उत्तराखंड हल्द्वानीUttarakhand ITBP jawan Trilok Chand passes away in Goa

उत्तराखंड के ITBP जवान का ड्यूटी पर निधन, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

उत्तराखंड के आइटीबीपी जवान की गोवा में चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु, 3 मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ITBP Jawan Trilok Chand: Uttarakhand ITBP jawan Trilok Chand passes away in Goa
Image: Uttarakhand ITBP jawan Trilok Chand passes away in Goa (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर आइटीबीपी जवान की गोवा में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई है जानकारी मिल रही है कि बीते गुरुवार को जवान की तबीयत अचानक खराब हो गई हो और तबीयत खराब होने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बीते शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक जवान की पहचान 40 वर्षीय त्रिलोक चंद्र के रूप में हुई है जो कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के निवासी थे और हल्द्वानी में परिवार के साथ रहते थे। इन दिनों वे छत्तीसगढ़ में तैनात थे। विधानसभा चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी गोवा में लगाई थी और ड्यूटी के दौरान ही बीते गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया था और जहां शनिवार को उपचार के दौरान की मृत्यु हो गई जवान की मृत्यु के बाद से ही उनके परिवार के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पति की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी सुषमा बार-बार बेसु हो रही है। जवान की मौत की खबर सुनकर उनके घर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। 3 साल पहले की हल्द्वानी में उन्होंने मकान बनाया था। उनका सपना था कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। इसके लिए वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ हल्द्वानी आ गए थे। उनके तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ा बेटा जितेंद्र सातवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी करिश्मा पांचवी में है और सबसे छोटा बेटा दूसरी कक्षा में है। बच्चे अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन तीनों मासूम बच्चों के ऊपर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ चुका है। हादसे के बाद से मृतक जवान के पैतृक गांव में भी शोक की लहर छा गई है।