देहरादून: उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बार 632 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनके भाग्य का फैसला राज्य के करीब 82 लाख मतदाताओं के वोट करेंगे। बदलाव के लिहाज से साल 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है। राज्य में सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। बात करें अल्मोड़ा जिले की तो यहां ठंड की वजह से सुबह वोटर कम संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे। जीआईसी अल्मोड़ा के सखी बूथ पर आशा कार्यकर्ता ने मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग कर मतदान के लिए भेजा। बागेश्वर जिला मुख्यालय के आदर्श बूथ में मतदाता लाइन में लगे हैं। रुद्रपुर में सनातन धर्म इंटर कॉलेज में मतदान के लिए लाइन लगी हुई है। देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ में सुबह से मतदान की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें:
हल्द्वानी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कठघरिया में वोटिंग चल रही है। दून के पटेल नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में लोग मतदान के लिए पहुंचे। हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में लोग समय से पहले ही वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए थे। कई सेंटर ऐसे रहे जहां आधा घंटे पहले ही लोगों की कतारें लग गई थीं। बता दें कि प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। कोविड सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। पोलिंग पार्टियों को पीपीई किट दी गई है। अगर किसी वोटर का टेंपरेचर ज्यादा मिलता है तो उससे अंत में मतदान कराया जाएगा। मास्क अनिवार्य है। हर मतदाता को गलव्स भी दिए जा रहे हैं।