रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मतदान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर उत्तराखंड के Rudraprayag विधानसभा सीट से है, जहां Uttarakhand Kranti Dal UKD के प्रत्याशी Mohit Dimri पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया गया है कि शनिवार की देर रात रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला किया गया। उनके सिर और हाथ पर चोटें आई हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मोहित डिमरी पर मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। उनके सिर और दाएं हाथ पर गहरी चोट के निशान देखे जा सकते हैं। बताया गया है कि शनिवार को देर शाम प्रचार से लौटने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यहां से लगभग 10:00 बजे रात को वह अपने घर के लिए रवाना हुए। जैसे ही वो उत्तर्सू संपर्क मोटर मार्ग के पास पहुंचे तो दो मोटर साइकिलों पर सवार चार लोगों ने उनके वाहन को रोका और डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
बताया गया है कि हमले में वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मोहित डिमरी को बुरी तरह से चोट लगी है। उनके साथ मौजूद 2 लोगों को भी चोट लगी है। पुलिस का कहना है विधानसभा चुनाव में रुद्रप्रयाग सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के कैंडिडेट और घायल मोहित डिमरी की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच मोहित डिमरी का कहना है कि पिछले कुछ वक्त से उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है। उनका कहना है कि उन पर जिस तरह से हमला किया गया उसे लगता है कि उन्हें जान से मारने की साजिश थी। Rudraprayag विधानसभा सीट से Uttarakhand Kranti Dal UKD के प्रत्याशी Mohit Dimri पर जानलेवा हमले के बाद यूकेडी भी मुखर हो गई है। देखना है कि आगे पुलिस जांच क्या नया मोड़ लेती है।