उत्तराखंड चमोलीappeal for karnprayag matha village girl sonam chaudhary help

गढ़वाल: दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही है गरीब घर की बेटी सोनम..मदद करें, शेयर करें

चमोली जिले के माठा गाँव की सोनम हृदय रोग जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। मदद करें, शेयर जरूर करें।

Sonam Chaudhary Chamoli: appeal for karnprayag matha village girl sonam chaudhary help
Image: appeal for karnprayag matha village girl sonam chaudhary help (Source: Social Media)

चमोली: आज एक बार फिर से पहाड़ की एक छोटी सी बिटिया को आपकी मद की दरकार है। आपका छोटा सा प्रयास और एक शेयर इस बिटिया की जान बचा सकता है। दरअसल चमोली जिले के माठा गाँव की सोनम हृदय रोग जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। सोनम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ में कक्षा 6 की छात्रा है। सोनम बीते 6 महीनों से हृदय रोग की बीमारी से परेशान है। मजदूर पिता मजबूर हैं और अपने जीवन की सारी कमाई बेटी के इलाज में खर्च कर चुके हैं। सोनम के पिता सतपाल चौधरी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। अब आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो सोनम का ईलाज नही करा पा रहे है। कहते है मुसीबत में अगर कोई किसी के काम आ जाए, वो ही इंसानियत की असल परिभाषा है। आप सभी से आग्रह है कि सोनम की मदद के लिए आगे आएं। सोनम के पिता सतपाल चौधरी का फोन नम्बर और सोनम के बैंक अकाउंट की डिटेल भी पोस्ट में नीचे दी गई हैं। आप भी सोनम के पिता की मदद कीजिए ताकि सोनम को नई जिंदगी मिल सके
सतपाल चौधरी सोनम के पिता : 9458152215
सोनम d/o सतपाल सिंह
अकाउंट नम्बर ,3226413024
Micr 246016503
Ifsc cbin0284028
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,गौचर बाजार