उत्तराखंड देहरादूनGodavari Thapli and Kalpana s election campaign in Mussoorie

उत्तराखंड: एक बहन लड़ रही कांग्रेस से चुनाव, दूसरी बहन कर रही BJP का प्रचार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में गजब हो रहा है। एक बहन कांग्रेस प्रत्याशी है और दूसरी बहन बीजेपी का प्रचार कर रही है।

Uttarakhand Assembly Elections : Godavari Thapli and Kalpana s election campaign in Mussoorie
Image: Godavari Thapli and Kalpana s election campaign in Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी मैदान सजा हुआ है और प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कई रोचक किस्से भी सामने आ रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं मसरी की..यहां सियासत में गजब खेल हो रहा है। दरअसल मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चुनाव लड़ रहे हैं। उधर कांग्रेस के टिकट पर गोदावरी थापली चुनाव लड़ रही हैं। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मसूरी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां एक रोचक बात देखने को मिल रही है। जी हां मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं। गोदावरी थापली की सगी बहन का नाम कल्पना है। कल्पना बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और गणेश जोशी के लिए प्रचार कर रही हैं। कल्पना ने गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की। उनका कहना है कि वो भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं। इसलिए वो बीजेपी के लिए काम कर रही हैं। उधर उनकी सगी बहन गोदावरी थापली कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं। गोदावरी की बहन कल्पना का कहना है कि कहना है कि कांग्रेस कभी भी महिलाओं को सम्मान नहीं देती। गोदावरी थापली पिछले 25 साल से कांग्रेस से जुड़ी रहीं। उनका कहना है कि 25 साल में एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान देने का काम नहीं किया।