देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार न सिर्फ प्रचार बल्कि वोटिंग का तरीका भी बदला है। अस्सी साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को 'घर से वोट' की सुविधा दी जा रही है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। यानी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का पहला वोट कल शुक्रवार को डाला जाएगा। 'घर से वोट' सुविधा का फायदा प्रदेश के 17 हजार वोटर्स को मिलेगा। जो कि घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाल सकेंगे। इस प्रक्रिया से उत्तराखंड में कुल 16,926 मतदाता अपना वोट देंगे। वोटर लिस्ट के आंकड़ों के मुताबिक इस सुविधा के लिए कुल 1.58 लाख वरिष्ठ नागरिक और 68.47 हजार दिव्यांगजन पात्र थे, लेकिन तय समय तक इस श्रेणी के कुल 16,926 लोगों ने ही घर पर वोट करने का विकल्प चुना है। इस श्रेणी के लिए मतदान में समय लगना है, इसलिए मतदान की शुरुआत भी इस श्रेणी के जरिए शुक्रवार से हो रही है। घर पर मतदान की प्रक्रिया 13 फरवरी तक पूरी की जानी है। इस श्रेणी के शेष मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर पहले की तरह मतदान कर सकते हैं। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में मतदान कर्मी चिन्हित मतदाताओं के घर जाएंगे, और मतदान संपन्न कराएंगे। अगर किसी वजह से मतदाता अपने घर पर नहीं मिला तो निर्वाचन टीम दोबारा उनके घर पर जाएगी। अगर दूसरी बार भी मतदाता नहीं मिल पाता है तो फिर यह सुविधा उन्हें नहीं मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें:
अब गाइडलाइन के बारे में भी बताते हैं। इसके अनुसार निर्वाचन टीम मतदाता को अपने आने की सूचना पहले से देगी। इसके बाद दो मतदान कर्मी, एक माइक्रो ऑब्जरवर और एक सहायक की टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ तय समय पर मतदाता के घर पर पहुंचेगी। घर पर वोट करने के लिए मतदाता को पोस्टल बैलेट पर पसंद के प्रत्याशी के सामने पेन से सही या क्रास का निशान लगाना होगा। फिर पोस्टल बैलेट को छोटे लिफाफे में बंद कर, इसे फार्म 12 के साथ बड़े लिफाफे में बंद कर सील किया जाएगा। जिसे मतदान कर्मी अपने साथ तय बैग में लेकर जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की अनिवार्य तौर पर वीडियोग्राफी होगी। निर्वाचन टीम इस तरह के सभी बैलेट पेपर उसी दिन शाम तक संबंधित एआरओ के पास जमा करेंगी। मतदान प्रक्रिया को गोपनीय बनाए रखने के लिए निर्वाचन टीम अपने साथ वोटिंग कम्पार्टमेंट भी लेकर जाएगी। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है।