हल्द्वानी: सड़क हादसे रोकने के लिए प्रदेश भर में अभियान चल रहा है, लेकिन इनका ज्यादा असर दिख नहीं रहा। प्रदेश में जगह-जगह हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाह लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है। जहां शहर की यातायात नगर चौकी क्षेत्र में बेकाबू पिकअप ने एक स्कूटी सवार Haldwani निवासी Pankaj Pandey को रौंद दिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान 29 वर्षीय पंकज पांडे पुत्र गंगादत्त पांडे के रूप में हुई। पंकज पांडे चार बहनों का इकलौता भाई था। वह मूल रूप से अल्मोड़ा के बसाड़ दन्या क्षेत्र का निवासी था। परिजनों ने बताया कि पंकज वर्तमान में फूलचौड़ क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के घर में रह रहा था। उसकी देवलचौड़ क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
पंकज के दोस्त प्रकाश ने बताया कि बीती रात अपनी दुकान बंद करने के बाद पंकज ने उसे फोन करके बताया था कि वह कुसुमखेड़ा में अपने चाचा के घर जा रहा है। इसी दौरान देर रात प्रगति नर्सरी के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने पंकज को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट होते ही पंकज स्कूटी से काफी दूर जा गिरा। वह बुरी तरह घायल था। हादसे के बाद पिकअप चालक घायल पंकज को एसटीएच लेकर गया। वहां पंकज को भर्ती कराने के बाद वह फरार हो गया, लेकिन अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही पंकज की मौत हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी की तलाश जारी है। उधर, Haldwani में Pankaj Pandey के निधन के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।