उत्तराखंड पिथौरागढ़brother-in-law killed sister-in-law in gangolihat

उत्तराखंड: देवर-भाभी में थे अवैध संबंध, गर्भवती हुई भाभी..देवर ने खाई से धक्का देकर मार डाला

भाभी गर्भपात कराने के लिए नहीं हुई तैयार, देवर ने खाई में धक्का देकर मार डाला, 4 महीने बाद हुआ मामले का खुलासा

Gangolihat Sheela Devi: brother-in-law killed sister-in-law in gangolihat
Image: brother-in-law killed sister-in-law in gangolihat (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में देवर भाभी का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ है। यहां पर एक देवर ने अपनी भाभी की क्रूरता से हत्या कर दी है और मानवता को शर्मसार किया है। दरअसल दोनों का अवैध संबंध चल रहा था। इसके बाद महिला गर्भवती हो गई। समाज में बदनामी के डर से देवर ने अपनी भाभी को गर्भपात कराने के लिए कहा मगर उन्होंने गर्भपात करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद देवर ने अपनी भाभी की क्रूरता से हत्या कर दी और खाई में धकेल कर उसको जान से मार दिया। यह जानकर आश्चर्य होगा कि 4 महीने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या का गुनाह भी कबूल कर लिया है। यह 4 महीने पहले की बात है। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के राजस्व क्षेत्र डूमरी के रहने वाली शीला देवी 29 सितंबर को अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। अपनी पत्नी के लापता होने के बाद उसके पति दीवान सिंह ने राजस्व पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बहुत महीनों तक महिला की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया। जिसके बाद इस मामले की जांच गंगोलीहाट पुलिस को सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें:

पुलिस को इस पूरे मामले में शीला देवी के देवर की भूमिका कुछ संदिग्ध लगी जिसके बाद पुलिस ने उस को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने सब कुछ सच उगल दिया। देवर ने बताया कि उसके अपनी भाभी के साथ में अवैध संबंध थे और इस दौरान उसकी भाभी गर्भवती हो गई थी। जब उसने अपनी भाभी को गर्भपात के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया और वह उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगे। देवर इन सब के लिए तैयार नहीं था तो उसने अपनी भाभी को जान से मारने का प्लान बनाया। 29 सितंबर को उसने अपनी भाभी को पिथौरागढ़ बुलाया और वहां पर वापस गांव लौटते वक्त उसने गुरना मंदिर के पास गहरी खाई में अपनी भाभी को धक्का दे दिया। 4 महीने तक पुलिस मृतका की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई थी मगर किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका खुद का देवर ही उसका हत्यारा निकलेगा। पुलिस ने देवर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। उसको न्यायालय में पेश करने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।