हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। नामांकन के साथ ही प्रदेश में चुनाव अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। कई जगह जनसंपर्क अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, तो कई जगह प्रत्याशियों को जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में भी यही हुआ। यहां पिरान कलियर विधानसभा से बीजेपी ने मुनीश सैनी को प्रत्याशी बनाया है, जिनका जबरदस्त तरीके से विरोध शुरू हो गया है। मुनीश के विरोधी ही नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीण भी उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कलियर विधानसभा के बेलडा गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी का ग्रामीणों ने गुस्से से स्वागत किया।
ये भी पढ़ें:
वो बीजेपी प्रत्याशी को देखते ही मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। ग्रामीण मुनीश से इस कदर नाराज थे कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए कार में बैठकर मौके से भागना पड़ा। ग्रामीणों ने मुनीश सैनी के विरोध और उनके भागने की घटना का वीडियो भी बनाया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि रुड़की की पिरान कलियर विधानसभा से कई बीजेपी नेता टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मुनीश सैनी का नाम फाइनल कर दिया गया। बीजेपी नेता जय भगवान का आरोप है कि मुनीश सैनी सवा पांच करोड़ की छात्रवृति घोटाले के आरोपी हैं। ऐसे शख्स को बीजेपी ने टिकट दे दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी मुनीश सैनी को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं। यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जगह-जगह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।