उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालDetails of Congress candidate Anukriti Gusain from Lansdowne

गढ़वाल: अब लैंसडाउन की जनता से वोट मांगेंगी मिस इंडिया, टिकट मिलते ही विरोध भी शुरू

हरक सिंह रावत की पुत्रवधू Anukriti Gusain के ऊपर कांग्रेस मेहरबान हो ही गई और लैंसडाउन से उनकी टिकट पक्की हो गई है।

Anukriti Gusain: Details of Congress candidate Anukriti Gusain from Lansdowne
Image: Details of Congress candidate Anukriti Gusain from Lansdowne (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: तो लीजिए हरक सिंह रावत की पुत्रवधू Anukriti Gusain के ऊपर कांग्रेस मेहरबान हो ही गई और लैंसडाउन से उनकी टिकट पक्की हो गई है। आने वाले चुनावों में वे लैंसडाउन से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जोरों शोरों से जुट चुकी हैं। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनको पूरा भरोसा है कि वह जनता का दिल जीतने में जरूर कामयाब होंगी। बता दें कि अनुकृति गोसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं और अब उन्होंने आखिरकार राजनीति में कदम रख दिया है। अब देखना यह है कि उनका राजनीति का यह सफर कैसा रहता है। यह उनका पहला चुनाव है। ऐसे में उनके अंदर हारने का डर भी है। मगर अनुकृति पूरी तैयारियों के साथ चुनाव लड़ने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। हरक को कांग्रेस में एंट्री मिलते ही उन्होंने अनुकृति को टिकट दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और आखिरकार कांग्रेस ने अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट थमा दिया है। अनुकृति के लिए टिकट मिलने की राह शुरुआत से ही बेहद आसान नजर आ रही थी। हरक की पुत्रवधू होने की वजह से टिकट पाने के लिए उनको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सूत्रों की मानें तो अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट मिलना शुरुआत से ही तय था। हरक सिंह रावत की वजह से उनको टिकट मिलने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। वहीं लैंसडाउन से कांग्रेस के अन्य दावेदार नाराज चल रहे हैं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए हाईकमान से लैंसडाउन सीट पर प्रत्याशी चयन के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। दरअसल लैंसडाउन में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों का कहना है कि वे कई सालों से यहां पर जनता की सेवा कर रहे हैं और इसके बदले में उनको कुछ भी नहीं मिला। वहीं अनुकृति जिसको कांग्रेस में आए हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कांग्रेस ने उन को टिकट थमा दी है। ऐसे में टिकट के दावेदार रघुवीर सिंह बिष्ट के समर्थकों ने मंगलवार को राजीव भवन में राजीव प्रतिमा के नीचे बैठकर भजन-कीर्तन किया। स्थानीय कांग्रेसियों ने Anukriti Gusain को टिकट देने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनिल रावत, चंद्रमोहन, नरेंद्र रावत, सुमित नेगी, विनोद रावत, प्रेम सिंह बिष्ट इत्यादि का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में रघुवीर सिंह बिष्ट पिछले 5 साल से तैयारी कर रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं। मगर कांग्रेस ने टिकट देने में भेदभाव किया है।