उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक केदार सिंह रावत ने नामांकन दाखिल कर दिया है। केदार सिंह रावत पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार भी वो बीजेपी की तरफ से यमुनोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में केदार सिंह रावत ने बंपर जीत हासिल की थी। कुल 19800 वोट हासिल कर उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के संजय डोभाल रहे थे। डोभाल को 13840 वोट हासिल हुए थे। इस बार कांग्रेस ने डोभाल की जगह दीपक बिजल्वाण को टिकट दिया है। ऐसे में यमुनोत्री विधानसभा सीट में कांग्रेस दो फाड़ हो गई। दरअसल अब संजय डोभाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। अपनी बात रखते हुए संजय डोभाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में पैसे के बल पर टिकट खरीदी गई है। संजय डोभाल का चुनाव लड़ना अब जाहिर तौर पर बीजेपी के लिए एक मनोवैज्ञानिक बढ़त है। उधर बीजेपी से नामांकन दाखिल करने वाले मौजूदा विधायक केदार सिंह रावत का कहना है कि उनके कामों की वजह से जनता इस बार उन्हें वोट देगी।