उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालKnow all about Anukriti Gusain

अनुकृति गुसांई…जिनके लिए हरक सिंह रावत ने दिखाए बागी तेवर, उनके बारे में जानिए

लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से पिछले काफी समय से काम कर रहीं Anukriti Gusain स्थानीय बीजेपी विधायक दिलीप रावत के लिए हमेशा मुसीबत बनी रहीं।

Anukriti Gusain: Know all about Anukriti Gusain
Image: Know all about Anukriti Gusain (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू Anukriti Gusain अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं अनुकृति गुसांई रावत के ससुर हरक सिंह रावत पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय हैं। वो फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रह चुकी हैं। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से पिछले काफी समय से काम कर रहीं अनुकृति गुसाईं स्थानीय बीजेपी विधायक दिलीप रावत के लिए हमेशा मुसीबत रहीं। अब उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें लैंसडौन सीट से टिकट दे सकती है। अनुकृति गुसांई की अपनी अलग पहचान रही है। उन्होंने मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीता था और मिस इंडिया प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही थीं। साल 2013 में वे ब्राइड ऑफ द वर्ल्ड इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अनुकृति गुसांई ने साल 2014 में मिस इंडिया पैसिफिक वर्ल्ड और साल 2017 में मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अनुकृति गुसांई ने अपनी पढ़ाई लैंसडौन और देहरादून से की है।

ये भी पढ़ें:

वो एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। अनुकृति लैंसडाउन में हरक सिंह रावत का चुनाव प्रचार संभालती रही थीं। वो महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष हैं। साल 2018 में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और दीप्ति रावत के बेटे तुषित रावत के साथ अनुकृति की शादी हुई। तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में काम करते रहे हैं। उनकी राजनीति में रुचि नहीं है, लेकिन अनुकृति राजनीति में हरक सिंह रावत की वारिस बनना चाहती हैं। अनुकृति ने हमेशा लैंसडाउन को दिल के करीब बताया है। उन्होंने साफ कर दिया था कि इस विधानसभा सीट से टिकट के लिए उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं। अब जबकि अनुकृति कांग्रेस का हिस्सा बन चुकी हैं तो माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें लैंसडौन से टिकट दे सकती है। टिकट भले ही कंफर्म नहीं है, लेकिन Anukriti Gusain लैंसडौन की जनता का विश्वास और आशीर्वाद अपने साथ बता रही हैं।