उत्तराखंड उत्तरकाशीCase filed against BJP candidate Suresh Chauhan in Gangotri assembly

उत्तराखंड चुनाव की हॉट सीट में गरमाई राजनीति, BJP कैंडिडेट समेत 50 समर्थकों पर केस दर्ज

गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुरेश चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand assembly elections: Case filed against BJP candidate Suresh Chauhan in Gangotri assembly
Image: Case filed against BJP candidate Suresh Chauhan in Gangotri assembly (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा सीट इस चुनाव में बेहद हॉट मानी जा रही है। इस बीच यहां से बीजेपी कैंडिडेट सुरेश चौहान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक खबर के मुताबिक गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुरेश चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सिर्फ सुरेश चौहान ही नहीं बल्कि उनके साथ 50 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। केस धारा-144 के उल्लंघन का है, जो कि नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है। खहर के मुताबिक निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की तरफ से सुरेश चौहान और उनके समर्थकों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई गई है। सुरेश चौहान और उनके समर्थकों की भीड़ जुटाने की वीडियोग्राफी वायरल होने के बाद ये मुकदमा दर्ज कराया है। खबर के मुताबिक बीते शुक्रवार को हॉट सीट माने जाने वाली गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान का बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने देविधार से लेकर उत्तरकाशी तक कई स्थानों पर स्वागत किया गया था। एसडीएम भटवाड़ी एवं रिटर्निंग अधिकारी चत्तर सिंह चौहान ने मीडिया को कुछ खास बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की टीम ने गश्त के दौरान पाया कि बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान ने देविधार सहित कई स्थानों पर अपने 40 से 50 समर्थकों के साथ भीड़ एकत्रित की थी, जो आयोग की धारा 144 के विरुद्ध था। गंगोत्री को हॉट सीट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल भी चुनाव लड़ रहे हैं।