उत्तराखंड नैनीतालUttarakhand High Court asked questions to the Election Commission regarding voti

उत्तराखंड हाईकोर्ट का चुनाव आयोग से सवाल..रैलियां, वोटिंग ऑनलाइन हो सकती हैं? जवाब दें

ओमिक्रोन का कहर, नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा: क्या चुनावी रैलियां वर्चुअली और वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है?

uttarakhand vidhansabha chunav : Uttarakhand High Court asked questions to the Election Commission regarding voti
Image: Uttarakhand High Court asked questions to the Election Commission regarding voti (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से शासन-प्रशासन चिंता में में आ रखे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में चुनाव सिर पर हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां उत्तराखंड में जोरों शोरों से रैलियां, जनसभाएं और प्रसार प्रचार करने में जुटी हुई हैं। चुनाव की तैयारियों में कोरोना के नियम एवं कानूनों का जमकर मखौल उड़ रहा है। न तो मास्क पहने जा रहे हैं और सोशल डिस्टंसिंग को तो भूल ही जाएं। इन सभी रैलियों और जनसभाओं में भारी मात्रा में भीड़ उमड़ती है जिस वजह से उत्तराखंड में कोरोना के फैलने का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है। अगर सही समय पर रैलियों और जनसभाओं को कंट्रोल नहीं किया गया तो उत्तराखंड में जल्द ही तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है जिसमें भारी तबाही मचने की संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग भारत सरकार से पूछा है कि क्या चुनावी रैलियां वर्चुअली और वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है। दरअसल राज्य में ओमिक्रोन एवं कोरोना बढ़ने से विधानसभा चुनाव रैलियों को स्थगित किए जाने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग एवं भारत सरकार से चुनावी रैलियों को ऑनलाइन आयोजित करने और वोटिंग ऑनलाइन आयोजित करने की बात पूछी है। नैनीताल हाई कोर्ट ने 12 जनवरी तक इस मामले में सरकार से जवाब देने को कहा है।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोना तांडव मचा रहा है। एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार पार हो गई है । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 268, हरिद्वार में 119 और ननीताल में 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन 3 जिलों के हाल बेहद खराब हैं। खासतौर पर देहरादून कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। इसके अलावा पौड़ी के हालात भी ठीक नहीं हैं। पौड़ी में आज 72, उतरकाशी में 11, टिहरी में 04, बागेश्वर में 01, नैनीताल में 85,अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 04, उधमसिंह नगर में 35, रुद्रप्रयाग में 00, चंपावत में 08 और चमोली में 05 लोग पॉजिटव मिले हैं। दुखद बात ये है कि आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 03 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 347098। अब तक उत्तराखंड मे 331756 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि 1 घंटा और बढ़ा दी है। पहले कर्फ्यू का समय रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक था। अब उत्तराखंड में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।