उत्तराखंड उधमसिंह नगरBulli Bai App uttarakhand shweta singh exposed

Bulli Bai App: उत्तराखंड से गिरफ्तार हुई श्वेता को लेकर कई बड़े खुलासे, नेपाल से जुड़े तार

Bulli Bai App की आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी।

Bulli Bai App: Bulli Bai App uttarakhand shweta singh exposed
Image: Bulli Bai App uttarakhand shweta singh exposed (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: नया साल उत्तराखंड में नया धमाका लेकर आया है। यहां Bulli Bai app का मामला सामने आने के बाद में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी श्वेता के पकड़ में आने के बाद एक के बाद एक कड़ियां खुलती जा रही हैं। अब इस पूरे मामले ने एक नया मोड़ लिया है। आरोपी युवती श्वेता सिंह के साथ एक और नाम इसमें सामने आ रहा है। करीब 100 महिलाओं की ऑनलाइन 'नीलामी' करने वाले Bulli Bai Appमामले में मुंबई पुलिस ने महज 18 साल की श्वेता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले में अब एक बेहद अहम खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की मानें तो आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी। श्वेता सिंह से मिली प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि उसको जियाउ नाम का एक नेपाली नागरिक ऐप पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में निर्देश दे रहा था। दरअसल श्वेता सिंह के नाम का खुलासा बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार ने किया था, जो इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र है।

ये भी पढ़ें:

गिरफ्तार हुए विशाल कुमार ने कहा था कि वह श्वेता सिंह के संपर्क में था और श्वेता सिंह उन लोगों के संपर्क में थी, जो Bulli Bai ऐप पर पोस्ट और गतिविधियों पर काम कर रहे थे। इस पूरे प्रकरण में विशाल की भूमिका एक विशेष समुदाय की महिलाओं की तस्वीरों को एडिट करना और फिर उन्हें ऐप पर अपलोड करना था। वहीं श्वेता सिंह JattKhalsa07 नाम के एक नकली ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रही थी, जिसका इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए नफरत भरे पोस्ट, आपत्तिजनक तस्वीरें और टिप्पणियां अपलोड करने के लिए किया जा रहा था। श्वेता सिंह को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां की मौत कैंसर से हो गई थी। उसकी बड़ी बहन है, एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है जो स्कूल में है। पुलिस फिलहाल नेपाली नागरिक और श्वेता सिंह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।