उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Corona Health Bulletin 4 January 2022

आज उत्तराखंड में 310 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत..देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब

आज उत्तराखंड में 310 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुखद बात है कि कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।

Uttarakhand Corona Cases: Uttarakhand Corona Health Bulletin 4 January 2022
Image: Uttarakhand Corona Health Bulletin 4 January 2022 (Source: Social Media)

देहरादून: Uttarakhand से आज Coronavirus को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज उत्तराखंड में 310 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुखद बात है कि कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में अब कुल एक्टिव केस 654 हो गए हैं। देहरादून का हाल लगातार खराब है।

Uttarakhand Coronavirus Report:

मंगलवार को देहरादून जिले में 192 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। हरिद्वार और नैनीताल में 26-26 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में पिछले 24 घंटों में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर और चंपावत में दो-दो, ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। केवल चमोली में कोई संक्रमित नहीं मिला है। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

ऐसे में अब बेहद सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हर तरफ कोहराम मचा दिया है। उत्तराखंड में अभी तक कुल 345963 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 331509 लोग रिकवर हुए हैं। 6380 लोगों को उत्तराखंड से बाहर माइग्रेट किया गया है, जबकि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना से कुल 7420 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
उत्तराखंड में अभी भी कुल 15573 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट के बाद वेटिंग लिस्ट में हैं और कुल मिलाकर अभी उत्तराखंड में 654 एक्टिव केस हैं। सावधान रहें।