देहरादून: uttarakhand में coronavirus के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 118 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह है कि आज कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है, आज देहरादून में 85 मामले कोरोना वायरस संक्रमितों के आए हैं। इसके अलावा आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 34 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 367 एक्टिव केस हैं।
85 New Corona Cases in Dehradun
आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून के हालात बेहद चिंताजनक हो रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 85 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर जिले से 3, हरिद्वार जिले से 8, नैनीताल जिले से 7, पौड़ी गढ़वाल से 7 और उधम सिंह नगर जिले से 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज अल्मोड़ा के Military Hospital, Ranikhet में कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। जाहिर सी बात है कि उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और ऊपर से ओमिक्रोन वेरिएंट का डर सता रहा है। इसलिए सावधान रहें सुरक्षित रहें।