उत्तराखंड देहरादूनGuidelines to Celebrate New Year 2022 in Dehradun and Mussoorie

देहरादून-मसूरी में पुलिस का सख्त पहरा, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने से पहले नियम पढ़ लीजिए

Dehradun और Mussoorie में New Year Celebration Guidelines जरूर पढ़िए। नियमों का उल्लंघन हुआ तो पुलिस पार्टी आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

New Year Celebration Guidelines: Guidelines to Celebrate New Year 2022 in Dehradun and Mussoorie
Image: Guidelines to Celebrate New Year 2022 in Dehradun and Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: Dehradun-Mussoorie में New Year Celebration की Guidelines आपको जरूर पढ़नी चाहिए। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के कई राज्यों ने नये साल के जश्न पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड में ऐसी कोई रोक तो नहीं है, लेकिन शासन की ओर से कई पाबंदियां लागू की गई हैं। नये साल के स्वागत के लिए पर्यटक स्थल सज गए हैं। होटलों-रेस्टोरेंट में खूब भीड़ उमड़ रही है।

New Year Celebration Guidelines:

बात करें देहरादून और मसूरी की तो यहां भी जश्न का पूरा इंतजाम है, लेकिन जश्न पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए बकायदा गाइडलाइन जारी की गई है। सबसे पहले तो ये जान लें कि दून-मसूरी में रात 10 बजे तक ही बार-रेस्तरां और होटल में पार्टी होगी। ताकि, लोग 11 बजे तक अपने घरों तक पहुंच सकें। 11 बजे के बाद अगर कोई सड़क पर घूमता दिखा तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

ये बात भी नोट कर लें कि उत्तराखंड में हर रात 11 बजे से कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। जिला पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी के लिए रात दस बजे (10 PM) तक का समय तय किया है।

उल्लंघन पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई:

अगर दून या मसूरी में नियम का उल्लंघन हुआ तो पुलिस पार्टी आयोजकों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई करेगी। जो पर्यटक मसूरी जाने वाले हैं, उन्हें इसके लिए होटल की बुकिंग संबंधी कागजात दिखाने होंगे। मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट और किमाड़ी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। होटल बुकिंग संबंधी कागजात न होने पर मसूरी में एंट्री नहीं मिल सकेगी। नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों को सबक सिखाने का भी पक्का इंतजाम हो चुका है। ऐसा करने वालों की रात हवालात में कटेगी। सभी थानाध्यक्ष, सीओ और बाकी अधिकारी भी शहर में गश्त पर रहेंगे। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान:

पुलिस ने मसूरी के लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया है। इसके तहत दिल्ली से रुड़की-सहारनपुर होकर मसूरी जाने वाले वाहनों को आशारोड़ी-आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड्स चौक-बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-कुठालगेट से मसूरी भेजा जाएगा।
इसी तरह हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को जोगीवाला-हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर-कृषाली चौक-साईं मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट से मसूरी रवाना किया जाएगा।
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि थर्टी फर्स्ट की रात भी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह आवाजाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को चेकिंग के लिए 17 स्थानों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। बैरियर से गुजरने वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसलिए आपसे अपील है कि New Year 2022 Celebration Guidelines का पालन जरूर करें।