उत्तराखंड देहरादूनNew Chakrata Township on Chakrata Mussoorie Highway

उत्तराखंड: चकराता-मसूरी हाईवे पर तैयार होगी New Chakrata Township, जानिए खूबियां

Chakrata Mussoorie Highway पर New Chakrata Township विकसित होने से क्षेत्र का होगा विकास, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

New Chakrata Township: New Chakrata Township on Chakrata Mussoorie Highway
Image: New Chakrata Township on Chakrata Mussoorie Highway (Source: Social Media)

देहरादून: Chakrata Mussoorie Highway से लगी भूमि पर New Chakrata Township तैयार होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और उनके पिता रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं और छात्रों से भेंट की। इस दौरान न्यू चकराता टाउनशिप के लिए स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त किया। न्यू चकराता टाउन शिप विकसित करने के लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। न्यू चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात-लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित किया जायेगा। इसके लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को अवमुक्त करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं। आइए आपको आगे बताते हैं कि न्यू चकराता टाउनशिप में क्या क्या खास होगा।

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘न्यू चकराता टाउनशिप’’ को चकराता -मसूरी राजमार्ग से लगी भूमि पर विकसित किया जाएगा। इसके अतंर्गत पड़ने वाले गांवों की पौराणिक पहचान एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए टाउनशिप की सीमाओं को इन गांवों के आबादी क्षेत्र से बाहर रखा जायेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस टाउनशिप के विकास से यहां पर्यटन उद्योग को तो बढ़ावा मिलेगा। साथ-साथ यहां की जलवायु तथा भौगोलिक स्थिति के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किये जा सकेंगे। इससे स्थानीय बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के कई आयाम स्थापित होंगे। आपको बता दें कि New Chakrata Township विकसित करने के लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।