उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Cabinet Meeting 6 december

उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग आज, भू-कानून समेत बड़े मुद्दों पर हो सकता है फैसला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसके अलावा विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी है, इसीलिए Uttarakhand Cabinet Meeting अहम मानी जा रही है।

Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december: Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december
Image: Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आज Uttarakhand Cabinet Meeting होगी। कैबिनेट में नजूल भूमि से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही तीन प्रतिशत डीए का लाभ कर्मचारियों को देने का प्रस्ताव भी आ सकता है। साधन सचिवों की नियमावली का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जा सकता है। बैठक शाम पांच बजे शुरू होगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसके अलावा विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी है, इसीलिए ये कैबिनेट मीटिंग अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी बीते दिनों चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने का फैसला ले चुके है। ये प्रस्ताव आज की कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। इस तरह से आगामी विधानसभा सत्र में देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जा सके। इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग में दुकानों को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है। उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में सरकार भू-कानून और धर्मांतरण कानून पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। देखना है कि आज Uttarakhand Cabinet Meeting में क्या होता है।
यह भी पढ़ें - देहरादून से दिल्ली सिर्फ ढाई घंटे, जानिए कैसा होगा एशिया का सबसे लंबा Wildlife कॉरिडोर