उत्तराखंड देहरादूनDehradun 4 December route plan

देहरादून में 4 दिसंबर को मिलेगा कई जगह जाम, घर से निकलने से पहले देख लीजिए रूट प्लान

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए dehradun के विभिन्न route plan पर बसों और विक्रमों का रास्ता बदला हुआ रहेगा।

Dehradun 4 December route plan: Dehradun 4 December route plan
Image: Dehradun 4 December route plan (Source: Social Media)

देहरादून: बीजेपी के चुनाव अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को dehradun आ रहे हैं। वो यहां परेड ग्राउंड में होने वाली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस ने route डायवर्जन प्लान तैयार किया है। अगर आप कल आवाजाही के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना चाहते तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें। रूट डायवर्जन प्लान के तहत बसों और विक्रमों का रास्ता बदला हुआ रहेगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर कनक चौक, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। यहां हर तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 7 रैलियां करेंगे PM मोदी, जानिए बीजेपी का पूरा प्लान
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने विभिन्न थाना पुलिस के साथ मिलकर एक रूट प्लान तैयार किया है। इसमें पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है ताकि लोगों को कोई परेशान न हो। प्लान के तहत सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा। इन्हें आराघर/बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर/तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से आने वाले वाहन घंटाघर/दिलाराम चौक की ओर भेजे जाएंगे। ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्रधारा चौक तक आ सकेंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से निकालते हुए बन्नू स्कूल ग्राउंड/गुरुनानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा। रुड़की एवं सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा। यह सभी बसें हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: परेड ग्राउंड में गरजेंगे PM मोदी, उत्तराखंड को मिलेगी हजारों करोड़ की सौगात
सांसद/मंत्री/विधायक/वीआईपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी। विक्रमों के रूट की व्यवस्था भी जान लें। रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिए जाएंगे। धर्मपुर रूट के विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे। 05/08 नंबर रूट के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे। इसी तरह 01 नंबर रूट (राजपुर रोड) के सभी विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे। रविवार को प्रतियोगी परीक्षाएं भी होनी हैं, इसलिए प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह परीक्षा शुरू होने के करीब दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंचा जा सके।