उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालCar fallen in ditch in ghurdauri pauri garhwal

गढ़वाल में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार..1 मौत, 3 लोग गंभीर घायल

सवारियों से भरी कार पौड़ी के अगरोड़ा से होते हुए देहरादून जा रही थी। तभी घुड़दौड़ी चौक से करीब 150 मीटर पहले कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Pauri garhwal ghurdauri car: Car fallen in ditch in ghurdauri pauri garhwal
Image: Car fallen in ditch in ghurdauri pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: सड़क हादसे रोकने के लिए प्रदेशभर में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनका ज्यादा असर दिख नहीं रहा। हर दिन जगह-जगह से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं, जिनमें बेगुनाह अपनी जान गंवा रहे हैं। बीते दिन पौड़ी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरी कार पौड़ी के अगरोड़ा से होते हुए देहरादून की ओर जा रही थी। तभी घुड़दौड़ी चौक से करीब 150 मीटर पहले कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस खाई में कार गिरी वो करीब 400 मीटर गहरी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव-कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर किसी तरह सड़क तक लाया गया। बाद में उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायलों में से एक की मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी के रूप में हुई। सुरजीत वाहन चालक था। हादसे में धनंजय नैथानी निवासी ग्राम जांक, सोनी पुत्री सुरजीत निवासी सिल्डी और सुमन देवी पत्नी सुरजीत गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है, मौसम खराब है। सड़कों पर पाला जमने लगा है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त खासतौर पर सावधान रहें। रफ्तार के जुनून से बचकर रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आ रहा था सेना का जवान, दर्दनाक हादसे में हुई मौत