उत्तराखंड देहरादूनNew guidelines for people who are coming from out side in uttarakhand

उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोग ध्यान दें, बाॅर्डर पर होगी चेकिंग और कोविड जांच

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है और प्रशासन ने बाहर से आने वाले यात्रियों की चेकिंग और कोविड जांच करने के निर्देश दे दिए हैं

Uttarakhand coronavirus border test: New guidelines for people who are coming from out side in uttarakhand
Image: New guidelines for people who are coming from out side in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना कहर मचा रहा है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच दुनियाभर में नए वेरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है जिसके बाद पूरे भारत में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी नए वेरिएंट की रोकथाम के लिए और राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है। बाहर से आने वाले राज्यों के सभी यात्रियों की चेकिंग और कोरोना रिपोर्ट जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे देशों से उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही 14 दिन के होम आइसोलेट में रखने के लिए सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव.. अब सावधान हो जाइए
हाल ही में उधम सिंह नगर जिले में दक्षिण अफ्रीका के कांगो से एक व्यक्ति लौट कर आया है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर स्वास्थ्य विभाग में उसको 14 दिन के आइसोलेशन में रख दिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के ऊपर सख्त निगरानी रखी जा रही है। रविवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने कोविड के नए वेरिएंट को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों के सीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग और सैंपलिंग करने को कहा है। साथ ही जिला स्तर पर कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए हैं।स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहरी राज्यों से आने वाले किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोविड जांच कर 14 दिन का क्वारंटीन किया जाए।