चमोली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरी दुनिया के देशों में चिंता की लहर है। प्रदेश में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना के केस कम होते ही लोग लापरवाह हो गए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच देहरादून से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। यहां 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को वीआईपी ड्यूटी से पूर्व परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 250 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार सुबह इनमें से सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले। जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर तैनात किया जाना था।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे 12 पुलिस जवान समेत 19 लोग पॉजिटिव
जांच के बाद जब इनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी पुलिसकर्मियों को अपने जिलों में वापस भेज दिया गया। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 250 पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में बुलाया गया था। यहीं पर शनिवार को इनकी जांच की गई। रविवार को 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गनीमत यह रही कि इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। कोरोना संक्रमितों में चमोली के दो, रुद्रप्रयाग के दो, देहरादून के दो और पौड़ी का एक पुलिसकर्मी शामिल है। सभी को अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।