उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani bhimtal high way open

हल्द्वानी भीमताल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से खुल रहा है हाईवे

भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पिछले दस दिनों से इस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद थी।

Haldwani bhimtal highway: Haldwani bhimtal high way open
Image: Haldwani bhimtal high way open (Source: Social Media)

हल्द्वानी: कुमाऊं की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। Haldwani bhimtal high way पर रविवार यानी 28 नवंबर से यातायात शुरू हो जाएगा। मोटरमार्ग को आज से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने रास्ता खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि रानीबाग के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से 60 मीटर स्पान स्टील पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के तहत इन दिनों पुल के समीप भीमताल की ओर स्थित मोड़ को चौड़ा करने के लिए पहाड़ी कटान का काम हो रहा है। रोड चौड़ीकरण के कार्य के लिए लोनिवि ने इस रास्ते को 18 नवंबर से 28 नवंबर तक दिन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रखने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म: देहरादून से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हो गई विस्तारा एयरलाइंस
इस अवधि में पहाड़ी कटान का लगभग पचास फीसदी से अधिक काम पूरा किया जा चुका है। अब दस दिनों से बंद भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग को आज से एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है, हालांकि चौड़ीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए रोड को एक बार फिर बंद करना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मदन मोहन सिंह पुंडीर ने बताया कि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने की तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। रानीबाग पर शेष निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए कुछ समय बाद Haldwani bhimtal high way को फिर से कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित करने की जरूरत होगी। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीएम नैनीताल से इस रोड पर एक बार फिर ट्रैफिक बंद करने की अनुमति मांगी है।