उत्तराखंड देहरादूनRoad accident in vikasnagar 11 died

उत्तराखंड में भीषण हादसे की खबर.. 11 लोगों की मौत की सूचना, 4 की हालत गंभीर

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक विकासनगर के बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सड़क हादसे की सूचना आ रही है।

Vikasnagar accident 11 died: Road accident in vikasnagar 11 died
Image: Road accident in vikasnagar 11 died (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह सड़क हादसा विकास नगर में हुआ है। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक विकासनगर के बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सड़क हादसे की सूचना आ रही है। सड़क हादसे में प्राथमिक रूप में 11 लोगों की मौत की सूचना आ रही है, जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं। खबर में आगे बताया गया है कि सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है और एक वाहन में सवार थे। घटना चकराता तहसील के बायला गांव की है। सूचना के बाद एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना। रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं। इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचेंगे। जानकारी मिली है कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहले जली हुई कार में मिली लाश, अब पास में बेहोश पड़े दूसरे शख्स की भी मौत