पौड़ी गढ़वाल: शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मनीष पटवाल के नाम पर सड़क व स्कूल रखने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात। कल्जीखाल ब्लॉक के सुरालगाँव के रहने वाले शहीद मनीष पटवाल के नाम पर स्कूल का नाम रखने की मांग की जा रही है कल्जीखाल क्षेत्र के समाजसेवी जगमोहन डांगी ने बताया कि शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखने की मांग को लेकर डीएम पौड़ी से मुलाकात की गई। बताया कि साल 2012 में देश की रक्षा करते हुए मनीष देश के लिए शहीद हो गया था। उसकी वीरता को देखते हुए साल 2014 में उन्हें शौर्य चक्र का सम्मान दिया गया। बताया कि परिजनों की ओर से गाँव की सड़क को मनीष के नाम से रखने की मांग की गई थी लेकिन जिला योजना से केवल 1 किलोमीटर सड़क ही उनके नाम से काटी गई है। उन्होंने कहा कि यह मात्र छलावा के समान है। साथ ही राजकीय इंटर कालेज कांसखेत का जो स्कूल है उसका नाम भी शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखा जाए। ताकि आने वाले समय में उसकी वीरता की जानकारी भी बच्चों तक पहुंच सके और आने वाले समय में देश की सेवा के लिए बच्चों को भी प्रेरणा मिल सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 दिन से इंतजार कर रही दुल्हन, भारी बारिश की वजह से बीच में ही फंसे 25 बाराती