चमोली: उत्तराखंड में मौसम आज और कल दो दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। बिगड़ते हुए मौसम और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक विभिन्न पड़ावों पर ही ठहरने को कहा गया है। बिगड़ते हुए मौसम को मध्य नजर रखते हुए फिलहाल किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं है। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते तीर्थयात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। इसी के साथ राज्य के सभी 13 जिलों में आज यानी कि सोमवार को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी महकमों को हाई अलर्ट पर रखा है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में रेड अलर्ट, चार धाम यात्रा और स्कूल बंद..अमित शाह ने किया CM धामी को फोन
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रुक रुककर बारिश हो रही है। देहरादून, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, कोटद्वार, मसूरी में रात्रि से बारिश हो रही है। इस वजह से तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है। बीते रविवार को प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बूंदाबांदी के साथ ही चोटियों पर हिमपात की सूचना है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क व अन्य वन प्रभागों में ट्रैकिंग व पर्वतारोहण पर 19 अक्टूबर तक पाबंदी लगा दी गई है।