उत्तरकाशी: उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ जाती है और असमय ही किसी की मृत्यु हो जाती है। सवाल यही है कि आखिर उत्तराखंड में लगातार बढ़ते हादसों पर लगाम कैसे लगेगी? इस बीच एक दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी सवार 19 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उत्तरकाशी के भटवाड़ी में हुआ है। यहां लंब गांव मैं मैगी प्वाइंट से 200 मीटर आगे एक ट्रक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 19 साल के गोपाल को गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोपाल धनारी का रहने वाला था। हादसे के बाद गोपाल के घर में और गांव में कोहराम मचा हुआ है। घर के जवान बेटे के जाने के बाद परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: BA फर्स्ट ईयर की छात्रा अंजलि ने की खुदकुशी, 20 साल की उम्र में दे दी जान