उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में इन दिनों बरेली के ठगों का गिरोह सक्रिय हो रखा है जो कि वशीकरण के नाम पर महिलाओं को बहला-फुसला कर मंगलसूत्र उड़ा ले जाता है। हाल ही में लाल कुआं की दो महिलाओं के साथ इस गिरोह ने ठगी कर उनका कीमती मंगलसूत्र ठग लिया। बरेली के यह शातिर ठग महिलाओं को वशीकरण के नाम पर झूठ बोलकर उनसे मंगलसूत्र ठगते हैं। तीन सितंबर को इन ठगों ने भगवती पांडे पत्नी तारा दत्त पाण्डे निवासी मोटा हल्दू लालकुआं और उनकी रिश्तेदार कमला कबडवाल पत्नी प्रकाश चंद्र कबडवाल को निशाना बनाया। अज्ञात ठग उन्हें सुयालबाडी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर नैनीताल रोड़ की ओर ले गये और महिलाओं से झूठ बोलकर चेकिंग की बात कहकर उनके मंगलसूत्र को उनके पास ही एक लिफाफे में डलवा दिये। मौका देखकर ठगों ने लिफाफों को बदल दिया, और उनका मंगलसूत्र हड़प लिया। उनके मंगलसूत्र को एक लिफाफे में डालने को कहा और लिफाफे घर जाकर खोलने को कहा। महिलाओं ने घर जाकर लिफाफे खोले तो लिफाफों में कंकर पत्थर निकले। इस संबंध में भगवती पांडे के पुत्र कमल पांडे ने थाना हल्द्वानी में धारा 420 के तहत ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पकड़े गए आरोपित पहले भी हरिद्वार में ठगी के आरोप में जेल जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: त्योहारी सीजन से पहले मिलावटखोर सक्रिय, मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को बड़े निर्णय
दोनों महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल टीमों का गठन कर घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शनिवार को बरेली के थाना किला क्षेत्रांतर्गत मिनार वाली मस्जिद नाले के पास मौहम्मद ईसान एवं मौहम्मद नासिर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल। पूछताछ में बताया कि वे बरेली से हैं और हल्द्वानी रोडवेज से केमू स्टेशन एवं आस-पास के पहाड़ों की ओर आने-जाने वाले वाहनों में सवारियों को निशाना बनाते हैं। ठग उनको बोलते हैं कि वे बैंक या अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ की ओर जा रही है। बस उनके इसी झांसे में सवारी आ जाती है और ठग बेहद चतुराई से ठगी कर लेते हैं। वे लोगों को चेकिंग का बहाना कर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं तथा इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं। पुलिस ने महिलाओं से ठगे गये दोनों मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयोग किये जाने वाली प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। आरोपी हल्द्वानी, रुद्रपुर व हरिद्वार आदि जगहों पर इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं और कई भोली-भाली महिलाओं का मंगलसूत्र हड़प चुके हैं।