पिथौरागढ़: इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज की ताजा खबर यह है कि पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में ही बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां से अभी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कुछ दिनों पहले भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किेये गये थे। पिथौरागढ़ से पहले ही रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड जोन नंबर 4 और 5 में आता है। वैज्ञानिक कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि उत्तराखंड में 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है जो कि बेहद विनाशकारी साबित हो सकता है। पिछले 2 हफ्ते के भीतर यह 5वीं बार है जब उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - आज उत्तराखंड के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी डर