उत्तराखंड उत्तरकाशीPurola MLA Rajkumar joins BJP

उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार BJP में शामिल

उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने थामा बीजेपी का दामन

MLA Rajkumar: Purola MLA Rajkumar joins BJP
Image: Purola MLA Rajkumar joins BJP (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने अपने फॉर्मूले अपना रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा यूकेडी और आम आदंमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। जहां कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश और केंद्र की नाकामियों को गिनाने में लगी है. वहीं बीजेपी चुपचाप कांग्रेस के इलाकों में सेंधमारी करने में लगी हुई है वहीं इस बीच एक बड़ी खबर उत्तरकाशी से आ रही है जहाँ पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा का दामन लिया है बता दें की दिल्ली के बीजेपी पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में विधायक राजकुमार पार्टी में शामिल हुए हाल ही में धनोल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि पुरोला से विधायक राजकुमार पहले भाजपा से विधायक रह चुके हैं लेकिन साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न बनाए जाने पर वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 'भगतदा' पर बड़ा दांव खेल सकती है भाजपा