उत्तराखंड देहरादूनRelive for pcs aspirants in uttarakhand

उत्तराखंड: PCS की तैयारी कर रहे नौजवानों को राहत, आयु सीमा में 1 साल की छूट

राज्य सरकार ने कुछ समय पहले समूह ग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा में एक साल की छूट देने का फैसला किया था। अब ये नियम समूह ख के अभ्यर्थियों के लिए भी लागू किया गया है।

Uttarakhand pcs: Relive for pcs aspirants in uttarakhand
Image: Relive for pcs aspirants in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में समूह ख की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट इसी साल के लिए दी गई है। सरकार के इस फैसले से पीसीएस परीक्षा के लिए छूट की राह देख रहे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि कोरोना काल में सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियां देर से शुरू हो सकीं। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ समय पहले समूह ग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा में एक साल की छूट देने का फैसला लिया था। तब से पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी छूट मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे। अब शासन ने समूह ख के पदों के लिए भी आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: घर-जमीन खरीदने वालों के लिए राहत की खबर, अब घर बैठे कराएं दाखिल खारिज
आपको बता दें कि प्रदेश में तकरीबन पांच साल बाद प्रांतीय सिविल सेवा यानि पीसीएस की परीक्षा हो रही है। इस समय कई आवेदक ऐसे हैं जो इस साल पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके हैं। उन्होंने सरकार से आयु सीमा में एक साल की छूट देने का अनुरोध किया था। सरकार ने भी अभ्यर्थियों की परेशानी समझी और भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट देने का फैसला किया। शुक्रवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही शासन ने चयन संस्थाओं को यह निर्देश भी दिए हैं कि जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा नहीं हुई है, उन पदों पर आवेदन के लिए तिथि आगे बढ़ाई जाए।