उत्तराखंड हरिद्वारWoman arrested for selling smack in Haridwar

हे भगवान! उत्तराखंड में अब महिलाएं भी बेचने लगी ड्रग्स, स्कूटी में स्मैक बेच रही महिला गिरफ्तार

तलाशी के दौरान महिला के पास से 9.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 45 से 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

Haridwar News: Woman arrested for selling smack in Haridwar
Image: Woman arrested for selling smack in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड की महिलाओं ने नशे के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है, कई आंदोलन किए हैं, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि अब इसी प्रदेश में महिलाएं नशे के काले कारोबार में लिप्त मिल रही हैं। कहीं महिलाएं शराब तस्करी करते पकड़ी जा रही हैं, तो कहीं स्मैक। ताजा मामला हरिद्वार का है। जहां पुलिस ने एक महिला को स्कूटी से स्मैक की तस्करी करते पकड़ा। महिला के पास से 9.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 45 से 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना ज्वालापुर क्षेत्र की है। यहां रानीपुर मोड के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकुल पुल की ओर से गोविन्दघाट की ओर स्कूटी से आ रही एक महिला के पास स्मैक हो सकती है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और महिला दरोगा पूजा पांडे मौके पर पहुंचीं और चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में एक स्कूटर में महिला आती दिखी। जिसे पुलिस ने रोक लिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पति ने जहर पीकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला पत्नी का शव..इलाके में हड़कंप
तलाशी लेने पर महिला के पास से पुलिस को 9.3 ग्राम स्मैक मिली। पकड़ी गई महिला की शिनाख्त मोना पत्नी कुमित उर्फ मनी निवासी राजीव नगर गोविन्दपुरी के रूप में हुई। महिला के पास स्मैक के साथ एक तराजू भी मिला। पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस के सख्ती दिखाने के बाद महिला ने बताया कि वो ज्वालापुर निवासी एक युवक के कहने पर स्मैक लेकर आती थी। आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है। जो युवक महिला को नशे की खेप उपलब्ध कराता था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। देहरादून में भी स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार पति-पत्नी के कब्जे से संयुक्त रूप से 82 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी जीशान हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, चोरी, अवैध शस्त्र रखना, गुंडा एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। जीशान की पत्नी इशराना भी तस्करी में उसका साथ दे रही थी। फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।