उत्तराखंड अल्मोड़ाfather son flowing in almora river

उत्तराखंड: मरचूला में नदी के तेज बहाव में बहे पिता और पुत्र, दोनों लापता

पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। पढ़िए पूरी खबर

Almora News: father son flowing in almora river
Image: father son flowing in almora river (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर आ रही है। यहां सल्ट में मरचुला के पास रामगंगा का बहाव तेज होने से बाप और बेटे के बहने की सूचना है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक मरचूला के पास रामगंगा नदी में कुछ लोग नहा रहे थे। इसी दौरान नदी का बहाव एकदम तेज होने लगा। जिससे कुछ लोग नदी में फंस गए। कुछ लोगों को रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन एक युवक और उसका पिता को नहीं बचा सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन लड़के के हाथ से रस्सी छूट गई।थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि आज दोपहर करीब 1 बजे की घटना है। बहने वाले दोनों लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां नहाने आए थे। पंत ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है। सर्च आपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। ऐसी ही घटना ऋषिकेश में भी हुई है..आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश से दुखद खबर, गंगा में बहे 5 युवक..2 युवकों की मौत,1 लापता
मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी के पास गंगा में नहाते समय पांच युवक बह गए। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिए हैं। खबर है कि एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। लिस के अनुसार मुजफ्फरनगर से चार और दिल्ली से एक युवक शिवपुरी रेंज में घूमने पहुंचे थे। शाम के समय पांचों युवक गंगा तट पहुंचे, जहां वो गंगा में नहाने लगे। अचानक वो गंगा की धार की तरफ चले गए। पांचों युवक गंगा की धार में बहने लगे। नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस ने दो युवकों को कुछ दूरी पर राफ्ट से पीछा कर बचाने में सफलता हासिल की। SDRF ने बताया कि दो युवकों के शव भी गंगा से SDRF ने बरामद किए हैं। जबकि, एक युवक अभी लापता है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।