देहरादून: दून विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर। दून विश्वविद्यालय में आने वाली 20 जुलाई से नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जो भी विद्यार्थी फॉर्म निकलने का इंतजार कर रहे हैं वे 20 जुलाई से यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर सकते हैं। एडमिशन ऑनलाइन ही होंगे और 20 जुलाई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। बता दें कि 1 सितंबर से विश्वविद्यालय का नया सत्र शुरू हो जाएगा और 20 अगस्त फॉर्म भरने की आखिरी तिथि है। बता दें कि दून विश्वविद्यालय ने इस बार कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। खुशखबरी यह है कि दून विश्वविद्यालय में इस सत्र से गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। स्कूल ऑफ लैंग्वेज के तहत उत्तराखंड की स्थानीय बोलियों एवं भाषा को बढ़ावा देने के लिए इस सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। 1 वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों को गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी सिखाई जाएगी। कोर्स करने पर छात्रों को तीन क्रेडिट अंक का लाभ मिलेगा और इस स्कोर को वे अपने पाठ्यक्रम में क्रेडिट कर सकेंगे। बता दें कि स्कूल ऑफ लैंग्वेज के तहत गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी के सर्टिफिकेट कोर्स में कुल 20-20 सीटें रहेंगी। अभी तक इस कोर्स की फीस निर्धारित नहीं की गई है। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड पर ही चलेगा। वर्तमान में विश्व विद्यालय के अंदर इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, जापानीज और चाइनीस भाषा पढ़ाई जा रही है मगर इस बार से उत्तराखंड की 3 भाषाओं को भी इस में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - रोजगार समाचार: SBI में जॉब का शानदार मौका, 6100 पदों पर निकली भर्ती..ऐसे करें अप्लाई
स्कूल ऑफ लैंग्वेज के अलावा बायोलॉजी के स्टूडेंट के लिए भी खुशखबरी है। 11वीं और 12वीं में बायोलॉजी पढ़ने वाले या फिर ग्रेजुएशन में बायोलॉजी के छात्र इस वर्ष विश्वविद्यालय बायोलॉजिकल साइंस में एडमिशन ले सकते हैं। बायोलॉजिकल साइंस पाठ्यक्रम के तहत बीएससी और एमएससी बायोलॉजिकल साइंस कोर्स इस वर्ष विश्वविद्यालय में इंट्रोड्यूस किया गया है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें होंगी। वहीं जियोलॉजी एवं ज्योग्राफी के छात्र अब इस पाठ्यक्रम से एमएम एवं एमएससी कोर्स भी कर सकते हैं। देहरादून विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से जियोलॉजी एवं ज्योग्राफी पाठ्यक्रम में एमए एवं एमएससी का कोर्स भी ऐड किया है। वहीं ग्रेजुएशन में होम साइंस विषय के छात्र रहे बच्चे अब इस विषय में मास्टर्स भी कर पाएंगे। विश्वविद्यालय में इस सत्र से एमए होम साइंस में भी एडमिशन होंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम की बहुत अधिक डिमांड है और इस साल से बीकॉम ऑनर्स भी शुरू किया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में कई ऐसे पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जिनके लिए छात्रों को अब तक दिल्ली और पंजाब जैसे शहरों के चक्कर काटने पड़ते थे। मगर अब यह सभी कोर्स विश्वविद्यालय के अंदर उपलब्ध हैं जिस वजह से बच्चों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट दून यूनिवर्सिटी डॉट एसी डॉट कॉम पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 20 जुलाई से ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की सहूलियत को देखते हुए 12वीं के परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जाएगा और नतीजों में देर होती है तो उनको सीटों पर कुछ राहत दी जाएगी।