उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालLeopard seen in CCTV in Pauri Garhwal

गढ़वाल: स्कूल कैंपस में शिकार ढूंढ रहा है गुलदार, CCTV में रिकॉर्ड हुआ वीडियो..देखिए

अब पौड़ी शहर के आसपास भी गुलदार दिखने लगा है जो कि एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। देखिए वीडियो

Pauri Garhwal News: Leopard seen in CCTV in Pauri Garhwal
Image: Leopard seen in CCTV in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी शहर में इन दिनों गुलदार की दस्तक बढ़ती हुई दिखाई दे रही है पहले ग्रामीण इलाकों में लगातार गुलदार के दिखने और आक्रमण की घटनाएं सामने आ रही थी लेकिन अब पौड़ी शहर के आसपास भी गुलदार दिखने लगा है जो कि एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसके बाद वन विभाग पौड़ी की ओर से गश्त बढ़ाने की बात कही गई है। पौड़ी शहर के एक प्राइवेट विद्यालय के आंगन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में एक गुलदार बेखौफ घूमते हुए रिकॉर्ड हुआ है जिसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पहले भी काफी बार गुलदार उनके सीसीटीवी में कैद हुआ है हालांकि अभी तक गुलदार के आक्रमण की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है वहीं वन विभाग पौड़ी के रेंजर अनिल भट्ट की ओर से बताया गया है कि अब बरसात के वक्त घरों के आसपास झाड़ियां बड़ी हो जाती है जिससे कि गुलदार के छिपने के लिए आसान हो जाता है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गजब! पहाड़ में 4 करोड़ की लागत से बनी ये चकाचक सड़क देखिए, हाथ लगाते ही उखड़ गई
ऐसे में वन विभाग पौड़ी के रेंजर अनिल भट्ट ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने घरों के आसपास झाड़ियां ना होने दें देर शाम बच्चों को घरों के बाहर निकलने दे साथ ही घरों के आसपास की लाइटें खोल के रखे, कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा ही बचाव है विभाग की ओर से आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी यदि लगातार उसकी सक्रियता देखी जाती है तो यहां पर पिंजरा भी लगाया जाएगा।

सब्सक्राइब करें: