देहरादून: उत्तराखंड में कर्फ्यू में थोड़ी सी राहत मिली है। 9 जून यानी आज उत्तराखंड में काफी वक्त के बाद शराब के ठेके खुले। जब 43 दिनों के बाद पहला अनलॉक शुरू हुआ तो सबसे ज्यादा भीड़ शराब के ठेकों पर देखने को मिली। सुबह 5:00 बजे से ही शराब के शौकीन हाथों में झोला लेकर कतार में खड़े दिखाई दिए। इतनी भीड़ शराब के ठेके के बाहर दिख रही थी जो कि ठेके खुलने से पहले ही जमा हो चुकी थी। हालांकि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और हर व्यक्ति मास्क के पहने हुए हैं। हर जगह मौके पर पुलिस तैनात है। आपको बता दें कि काफी लंबे लॉकडाउन के बाद सरकार ने थोड़ी सी राहत दी और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की। अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की उसमें यह भी बताया कि शराब की दुकानें इस हफ्ते 3 दिन खुलेंगे। गाइडलाइम में बताया गया था कि शराब की दुकानें 9 जून, 11 जून और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी। आज सुबह से ही शराब के ठेकों पर भीड़ देखने को मिली हालांकि हर जगह पुलिस तैनात की गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में 8 IAS और 2 PCS अधिकारियों के तबादले..देखिए पूरी लिस्ट