उत्तराखंड पिथौरागढ़Bollywood actor Sanjay Mishra dance in Uttarakhand

उत्तराखंड: अपने ससुराल में एक्टर संजय मिश्रा, पहाड़ी गीतों पर जमकर किया डांस..देखिए वीडियो

रानीखेत में अपने ससुराल पक्ष की शादी में पहुंचे संजय मिश्रा कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं संग उत्तराखंडी लोकगीतों पर जमकर थिरके। देखिए वीडियो

sanjay mishra actor: Bollywood actor Sanjay Mishra dance in Uttarakhand
Image: Bollywood actor Sanjay Mishra dance in Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कोरोना काल में जहां बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी छुट्टियां मनाने विदेश चले गए, तो वहीं दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा फुर्सत के पल उत्तराखंड में बिता रहे हैं। 'आंखों देखी' के बाबूजी हों या फिर ‘कड़वी हवा’ का नेत्रहीन बूढ़ा बाबा, संजय हर किरदार में भीतर तक उतर जाते हैं। पर्दे पर वह आपको जितना हंसाते हैं, उतना ही रुलाते भी हैं। अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेने वाले संजय मिश्रा इन दिनों उत्तराखंड में हैं। पिछले दिनों वो मर्चुला में सब्जियां उगाते, घर बनाते दिखे थे। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले संजय मिश्रा उत्तराखंड की वादियों से पल-पल का अपडेट दे रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला की तारीफ में भी एक वीडियो पोस्ट किया था। अब रानीखेत से उनके दो और वीडियो सामने आए हैं। यहां अपने ससुराल पक्ष की शादी में पहुंचे संजय मिश्रा कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं संग उत्तराखंडी लोकगीतों पर थिरकते नजर आए। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए ‘काला महीना’ बना मई..सबसे ज्यादा मृत्यु दर के मामले में टॉप थ्री में शामिल
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल पिथौरागढ़ के डीडीहाट में संजय मिश्रा का ससुराल है। बीते दिनों ससुराल पक्ष के लोगों के यहां शादी थी। रानीखेत में हुई शादी में संजय मिश्रा भी जमकर इंज्वॉय करते नजर आए। शादी समारोह में कुमाऊंनी गीतों पर थिरकते संजय का उत्साह देखते ही बन रहा था। वीडियो 30 मई का बताया जा रहा है। अभिनेता संजय मिश्रा का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो समय-समय पर पहाड़ से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते रहे हैं, यहां से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं। इनके जरिए संजय लोगों को बताते हैं कि उत्तराखंड कितना सुंदर है और यहां रहने से बेहतर कुछ नहीं। सोशल मीडिया पर उनके डांस वाले वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। चलिए अब आपको ये वीडियो दिखाते हैं

सब्सक्राइब करें: