उत्तराखंड रुद्रप्रयागChance of rain in 6 districts of Uttarakhand May 24

उत्तराखंड मौसम समाचार: आज 6 जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड के 6 जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं आप भी पढ़िए

Uttarakhand weather: Chance of rain in 6 districts of Uttarakhand May 24
Image: Chance of rain in 6 districts of Uttarakhand May 24 (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से बारिश की संभावना जाहिर की गई है। उत्तराखंड के 6 जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 28 मई को भी उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं। 28 मई को पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले से राज्य में भारी बारिश हो रही है और कई जिलों से बादल फटने की भी खबरें सामने आई है। देखने को मिल रहा है कि शाम होते ही पहाड़ी इलाकों में अचानक मौसम बदल रहा है। इसके साथ ही बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो रही हैं। मौसम विभाग द्वारा पहले ही आगाह कर दिया गया है कि 24 मई को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 28 मई को नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल और चंपावत जिलों में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1 जून तक कर्फ्यू, 28 मई को खुलेंगी दुकानें..2 मिनट में पढ़िए पूरी गाइडलाइन