उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 may

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 7749 लोग कोरोना पॉजिटिव..109 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज 7749 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि आज 7005 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 may
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 7749 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि आज 7005 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज कुल मिलाकर 109 लोगों की मौत हुई है। अब तक उत्तराखंड में 264683 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 178459 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जनपद अल्मोड़ा में 305, बागेश्वर 157, चमोली 203, चम्पावत 200, देहरादून 2352, हरिद्वार 913, नैनीताल 886, पौड़ी 427, पिथौरागढ़ 173, रुद्रप्रयाग 232, टिहरी 385, उधमसिंहनगर 924 और उत्तरकाशी में 592 मरीज मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 77082 एक्टिव केस है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 4123 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कुल मिलाकर 27144 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा आज 27796 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल 20271 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। आज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई चंपावत में कुल मिलाकर 2 लोगों की मौत हो गई। देहरादून के अलग-अलग अस्पतालों में आज 55 लोगों की मौत हुई। हरिद्वार के अलग-अलग अस्पतालों में आज 4 लोगों की मौत हुई। नैनीताल के अलग-अलग अस्पतालों में आज 20 लोगों की मौत हुई। 20 अस्पताल श्रीनगर में 6 लोगों की मौत हुई। उधम सिंह नगर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में आज 16 लोगों की मौत हुई
यह भी पढ़ें - देहरादून: मेंटल हॉस्पिटल में 8 मानसिक रोगियों समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव