उत्तराखंड टिहरी गढ़वालCloud burst in Devprayag

बड़ी खबर: देवप्रयाग मे भारी बारिश के बाद बादल फटा..वीडियो में देखिए तबाही का मंजर

वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर यहां तबाही मची है। टिहरी जिले के दर्शन डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटा है।

Devprayag cloud burst: Cloud burst in Devprayag
Image: Cloud burst in Devprayag (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबर है। वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर यहां तबाही मची है। टिहरी जिले के दर्शन डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटा है। इसके बाद भारी जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बे में बड़े-बड़े बोल्डर पानी के साथ में आए। पानी के साथ आए मलबे में कई दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि अग्रवाल ज्वेलर्सस कंट्रोल की दुकानस आईटीआई देवप्रयाग कैंतूरा स्वीट शॉप और भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से हटाया गया। सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है। फिलहाल इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। यह वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 7120 लोग कोरोना पॉजिटिव, 118 लोगों की मौत

सब्सक्राइब करें: