टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज भी कोरोनावायरस संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ा है। आज कुल मिलाकर 7783 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुख की बात यह भी है कि आज 127 लोगों की मौत हुई है। अकेले देहरादून की बात करें तो देहरादून में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2771 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 271, बागेश्वर जिले से 240, चमोली जिले से 283, चम्पावत जिले से 245, देहरादून जिले से 2771, हरिद्वार जिले से 599, नैनीताल जिले से 956, पौड़ी जिले से 263, पिथौरागढ़ जिले से 225, रुद्रप्रयाग जिले से 143, टिहरी जिले से 504, उधमसिंह नगर जिले से 1043, उत्तरकाशी जिले से 240 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 211834 लोग कोरोनावायरस हो चुके हैं। इनमें से 144941 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 3142 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में 59526 एक्टिव के हैं। बीते 24 घंटे में 4787 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हमारी आपसे अपील है कि कोरोना के इस संकटकाल में घर पर रहें, बेवजह बाहर न निकले और सुरक्षित रहें।