उत्तराखंड अल्मोड़ाInterview of bhuwan joshi friends

दन्या हत्याकांड: लड़की के गांव क्यों गया था भुवन जोशी..देखिए उसके दो दोस्तों का इंटरव्यू

जेजेएन न्यूज ने भुवन जोशी के दो दोस्तों से खास बातचीत की है। दोनों ने उस दिन के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं।

Almora Danya murder: Interview of bhuwan joshi friends
Image: Interview of bhuwan joshi friends (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: दन्या भुवन जोशी हत्याकांड के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कौन सही, कौन गलत...इस बात का फैसला कानून को करना है। मामले में अब तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहे हैं और इस बीच जेएनएन न्यूज के संवाददाता दीपांशु ने दन्या जाकर भुवन के दो दोस्तों से बात की है। ये वो ही दो दोस्त हैं, जो मारपीट के दिन भुवन के साथ थे। दोनों का कहना है कि गांव वाले बिना बात किए हुए उन्हें लगातार पीटते रहे..वो जिंदगी की दुहाई देते रहे लेकिन गांव वालों ने किसी की भी नहीं सुनी। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपना दोस्त अपनी आंखों के सामने खो दिया लेकिन बेबसी और लाचारी की वजह से वो कुछ भी नहीं कर पाए। उन्होंने पूरे उत्तराखंड से अपील की है कि कहीं भी ऐसी बेरहमी न हो। इसके अलावा भई उस दिन को लेकर उन्होंने कई बातें बताई हैं। आप भी देखिए जेएनएन न्यूज का ये इंटरव्यू
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सांसद अनिल बलूनी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दी 50 लाख की धनराशि

सब्सक्राइब करें: