उत्तराखंड अल्मोड़ाtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 3 may

उत्तराखंड: कोरोना के मोर्चे पर गुड न्यूज, आज 3344 मरीज फिट होकर घर लौटे..देखिए नई लिस्ट

उत्तराखंड के लिए कोरोना के मोर्चे पर आज अच्छी खबर यह है कि आज 3344 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। देखिए नई लिस्ट

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 3 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 3 may (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 5403 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 3344 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 134488 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 55436 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 21, चमोली में 61, चंपावत में 4, देहरादून में 1496, हरिद्वार में 207, नैनीताल में 748, पौड़ी में 149, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 149, टिहरी में 1, उधमसिंहनगर में 555, उत्तरकाशी में 62 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 3344 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आगे देखिए हर जिले से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 134488 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 3456 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1661 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 3971 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 1931 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 47858 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 22469 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 16975 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 5811 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 3478 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2604 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 4470 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 15588 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 4216 मरीज स्वस्थ हुए