हल्द्वानी: उत्तराखंड से एक रोचक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हल्द्वानी का बताया जा रहा है जहां एंबुलेंस चालक पीपीई किट पहनकर शादी के बैंड बाजे पर डांस करने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से एक बार रात गुजर रही थी। इस दौरान एक एंबुलेंस चालक बैंड बाजे की धुन पर खुद को रोक नहीं सका। वह एंबुलेंस से उतरा और पीपीई किट पहन कर ही डांस करने लगा। इस दौरान बारात में डांस कर रहे लोग अलग-थलग पड़ गए। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह लगातार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहा है। वह लगातार तनाव में था और बैंड बाजे की धुन सुनकर वह खुद को रोक नहीं सका। उसने कहा कि वह अपने डिप्रेशन को दूर करने के लिए डांस करने लगा। उसका कहना है कि मन को हल्का करने के लिए उसने यह डांस किया। आप भी देखिए वीडियो..वीडियो साभार- न्यूज हाईट डॉट कॉम
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के HOD का कोरोना से निधन