उत्तराखंड देहरादूनOxygen Suppliers and Authorized Vendors of Remedisvir Injection in Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना से जुड़ी जरूरी सूचना..पढ़िए और शेयर कीजिए

देहरादून जिले में प्रशासन ने सरकार द्वारा अधिकृत ऑक्सीजन सप्लायर्स की सूची जारी कर दी है। इसी के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन के विक्रेताओं की एक सूची भी जारी की गई है।

Coronavirus in uttarakhand: Oxygen Suppliers and Authorized Vendors of Remedisvir Injection in Uttarakhand
Image: Oxygen Suppliers and Authorized Vendors of Remedisvir Injection in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में महामारी के कारण अफरा-तफरी मची हुई है। मृत्यु का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को ठीक समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन विक्रेता अपनी मनमर्जी के दाम पर ऑक्सीजन बेच रहे हैं। दवाइयों का भी यही हाल है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर और महामारी के बीच अपने मुनाफे की सोचने वाले ऑक्सीजन और दवाई विक्रेता ऊंचे दामों पर इनको बेच रहे हैं। इसके चलते जरूरतमंदों को ऑक्सीजन और जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं और मरीजों की मृत्यु हो रही है। प्रदेश में इस समय ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी चल रही है जिसके बाद देहरादून जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून जिले में ऑक्सीजन सप्लायर्स की सूची जारी की है। अगर आपके घर में किसी पॉजिटिव मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप देहरादून के इन सप्लायर्स से फोन कर सीधा संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना काल में महंगी हो गई बिजली, जानिए अब कितनी ढीली होगी आपकी जेब
1)- अम्बिका गैस सप्लायर, कांवली रोड देहरादून। - सुरेन्द्र अग्रवाल- 9219504642
2)- राजीव गैस सप्लायर, 35 / 4 सुभाष रोठ देहरादून - श्री राजीव नागलिया - 9719108235
3) मार्डन गैस सप्लायर, निकट प्रिंस चोकदेहरादून। सुमित शर्मा - 9557138967
4) गुप्ता गैस सप्लायर, निरंजनपुर माजरा, देहरादून - आयुष गुप्ता- 9897407626
5) भारत ऑक्सीजन, लक्खीबाग / सैलाकुई, देहरादून - अंकुर सिंघल- 9412075594
6) कोहली एयर प्रोडक्टस, साई मंदिर के पीछे मौजा गाजरीग्राण्ट, लालतप्पड इन्डस्ट्रीयर एरिया, डोईवाला- 9719666997
7) विजय कोहली एण्ड कम्पनी, देहरादून रोड ऋऋषिकेश- विजय कोहली- 9837094267
8) डी०एस० नेगी, देहरादून रोड ऋषिकेश- 9895182977
9) डी०एम० गैस, देहरादून रोड ऋषिकेश, रणजीत सिंह- 9897182424
10) बालाजी गैस, चन्द्रभागा पुल ऋषिकेश- 9897530007

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून का बुरा हाल: अब तक 53,387 लोग कोरोना पॉजिटिव..1243 मौत, 48 इलाके सील
देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने सभी एजेंसी / सप्लायर को यह निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन उपलब्ध कराने से पहले सम्बन्धित मांगकर्ता का नाम पता आईडी,मोबाईल नं० व कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट एवं चिकित्सक द्वारा ऑक्सीजन की आवश्यकता चेक कर ही ऑक्सीजन दें। ग्राहकों को निर्धारित मूल्यों पर ही ऑक्सीजन प्रदान की जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।ऑक्सीजन के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी प्रदेश में सख्त जरूरत है जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन के विक्रेताओं की एक सूची तैयार की है जो कि सरकार द्वारा तय दामों पर ही यह इंजेक्शन बेचेंगे।
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन के विक्रेता
1) मां हीरामणि मेडिकोज - रेस कोर्स चौक देहरादून। - 9999641152
2) गौरी हेल्थ प्लस- 94 धर्मपुर, हरिद्वार रोड देहरादून 9410555595
3) टाउन फार्मेसी- नेहरू कॉलोनी देहरादून 9219653521
4) रुचि मेड रिटेल- एसएमआई मेन गेट देहरादून 9412997970
5) गुप्ता एंटरप्राइजेज- कनखाल हरिद्वार- 9412074835
6) डेनिस फार्मा- कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी- 9917400896
7)मुंजयाल मेडिकोज- रुद्रपुर, यूएसनगर - 9719126444
8)सृष्टि एंटरप्राइजेज - रुड़की- 9548220249
मिली जानकारी के मुताबिक सभी विक्रेता रेमडेसिविर जीवनरक्षक इंजेक्शन 3,400 के दाम पर बेच रहे हैं। आपको भी अगर इस इंजेक्शन की जरूरत है या आपके घर में कोई पॉजिटिव है तो आप डॉक्टर से विमर्श कर और फोन कर इन विक्रेताओं से यह दवाई ले सकते हैं। इसी के साथ हमारी आप सबसे यह अपील है कि झूठी खबरें सोशल मीडिया पर न फैलाएं। धैर्य और सावधानी जरूरत रखें क्योंकि धैर्य के बल पर ही समस्त प्रदेश कोरोना को मात दे सकता है।