देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है। लगातार लोगों की संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही है। खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी रश्मि रावत कोरोनावायरस संक्रमित मिले है। उधर बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुद जानकारी दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में है अब तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि एक बार फिर से उत्तराखंड में है कोरोनावायरस संक्रमण चरम पर है। बीते दिन ही अकेले उत्तराखंड में 500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड:अब दफ्तरों से निकल कर गांव-गांव पहुंचेंगे अधिकारी..रात्रि चौपाल में सुनेंगे समस्याएं