चमोली: उत्तराखंड की मित्र पुलिस लोगों संग कैसी मित्रता निभा रही है, इसकी एक बानगी चमोली जिले में देखने को मिली। जहां पुलिस ने तीन लोगों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जिन लोगों को पीटा गया, उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वो शराब की ओवर रेटिंग का विरोध कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब कारोबारियों की शह पर लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान तीन लोगों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारी भी पुलिसकर्मियों के विरोध में उतर आए हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया गया, तो वो हड़ताल पर चले जाएंगे। मामला जोशीमठ थाना क्षेत्र का है। बुधवार को यहां अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर पुलिसकर्मियों ने तीन लोगों को लाठियों से पीटा। पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ तो व्यापारी विरोध करने लगे।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर..टीबी उन्मूलन अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने पद्मश्री प्रीतम भरतवाण
उन्होंने थाने पहुंच कर ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने बताया कि जिन लोगों के साथ मारपीट हुई वो शराब की ओवर रेटिंग का विरोध कर रहे थे। व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी का कहना है कि ओवर रेटिंग का विरोध करने पर शराब कारोबारियों ने लोगों को पुलिस से पिटवाया है। अगर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया गया तो व्यापारी हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं पुलिस क्या कह रही है, ये भी जान लें। पुलिस का कहना है कि मौके पर हंगामे की सूचना मिली थी। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मामले की जांच की जा रही है। अब वीडियो देखिए- वीडियो साभार- पोस्टमैन इंडिया