उत्तराखंड चमोलीRain and snow fall alert in uttarakhand

उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है और उत्तराखंड के 5 जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। जानिए वे 5 जिले कौन से हैं

Uttarakhand rain: Rain and snow fall alert in uttarakhand
Image: Rain and snow fall alert in uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: मार्च का महीना शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बदलता नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बरसात और बर्फबारी के आसार जताए थे। मार्च की शुरुआत से ही उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह ही मौसम विभाग में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी और बरसात को देखते हुए कहीं-कहीं येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं अन्य जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से आंशिक रूप से बादल छा रखे हैं। आज एक बार फिर से मौसम विभाग केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है और इस वजह से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के 5 जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दिल्ली से देहरादून आ रही ट्रेन में लगी आग..मचा हड़कंप
चलिए आपको बताते हैं कि वे 5 जिले कौन से हैं जहां पर मौसम विभाग ने बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। वे 5 जिले हैं बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के चलते आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 5 पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं इसका असर अन्य जनपदों पर भी रहेगा और वहां भी मौसम में शुष्कता बरकरार रहेगी। बात करें राजधानी देहरादून की तो देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और इसी के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा। आज उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।